Friday, April 22, 2016

कहीं आप भी तो नहीं है बालों की समस्याओं से ग्रस्त बालों से जुड़ी सभी समस्याओं का हल होम मेड नुक्से ।

हेप्पी क्लब में आप सभी दोस्तों का हार्दिक स्वागत है आज हम आपके लिए लाए हैं बालों का रखरखाव और कम उम्र में होते सफेद बाल का आयुर्वेदिक इलाज






(  पर क्या दोस्तो आपने कभी सोचा है यह प्रोडक्ट हमारे लिए परफेक्ट यूजफुल है लगभग 90 वर्ष में हेयर प्रोडक्ट सिंथेटिक एवं रासायनिक है जो हमें कैंसर एवं अन्य बीमारियों की दावत देते हैं पैसा देने के बावजूद हम अपनी पसंद की कोई भी प्रोडक्ट नहीं ला सकते क्योंकि मार्केट में लगभग सभी प्रोडक्ट सिंथेटिक है दोस्तों  सिंथेटिक छोड़ो और प्राकृतिक यूज़ करो  ) 








नो वेस्ट मनी एंड परफेक्ट रिजल्ट नो  साइड इफेक्ट



*  कुछ दिनों तक, नहाने से पहले रोजाना सिर में प्याज का पेस्ट लगाएं। बाल सफेद से काले होने लगेंगे।



* नीबू के रस में आंवला पाउडर मिलाकर सिर पर लगाने से सफेद बाल काले हो जाते हैं।





* तिल का तेल भी बालों को काला करने में कारगर है।






* आधा कप दही में चुटकी भर काली मिर्च और चम्मच भर नींबू रस मिलाकर बालों में लगाए। 15मिनट बाद बाल धो लें। बाल सफेद से काले होने लगेंगे।




* नीम का पेस्ट सिर में कुछ देर लगाए रखें। फिर बाल धो लें। बाल झड़ना बंद हो जाएगा।




* चाय पत्ती के उबले पानी से बाल धोएं। बाल कम गिरेंगे।



* बेसन मिला दूध या दही के घोल से बालों को धोएं। फायदा होगा।





* दस मिनट का कच्चे पपीता का पेस्ट सिर में लगाएं। बाल नहीं झड़ेंगे और डेंड्रफ (रूसी) भी नहीं होगी।







50ग्राम कलौंजी 1लीटर पानी में उबाल लें। इस उबले हुए पानी से बालों को धोएं। इससे बाल 1महीने में ही काफी लंबे हो जाते हैं।






Note----- यह सभी फार्मूले होममेड हैं इनका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से आप इन फार्मूले को यूज करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह  




        
      हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो हमने कमेंट करें

No comments:

Post a Comment